aap apne Dainik Jeevan Mein artificial intelligence ka prayog karte hain apne bhai behan ko Patra likhkar artificial intelligence aur uske Dainik Jeevan Mein prayog ke bare mein Bataye
Answers
Answer:
1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई अनूप,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। यह पत्र मैं तुम्हें समझाने के लिए लिख रहा हूँ | आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब और उसका प्रयोग | आज कल सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण सब आसन हो गया है | जैसे मनुष्य ने कंप्यूटर बनाया है | कंप्यूटर एक मशीन है, कंप्यूटर में प्रोग्राम सेट करते हैं कि वह एक मनुष्य की भाती कार्य कर सके उसे अर्तिफिसिअल इंटेलीजेंसी कहाँ जाता हैं | एक कंप्यूटर-नियंत्रित रोबोट, या एक सॉफ्टवेयर बुद्धिमानी से सोचता है, ठीक उसी तरह जिस तरह बुद्धिमान व्यक्ति सोचते हैं। आज के समय में सब काम कंप्यूटर पर किए जाते है | तुम्हें भी इसका प्रयोग करना चाहिए यह हमारी जीवन में काम करने के लिए जरूरी है | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा बड़ा भाई,
मोहित |