Aap Ganesh Chaturthi ka tyohar manane ke liye Apne nana nani ke pass jana Chahte Hain Jo Mumbai mein rahte hain vahan jaane ke liye aapko char din ki chhutti chahie chhutti ke liye pradhanacharya ko email dwara Suchit kijiye
Answers
गणेश चर्तुथी पर मुंबई जाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र ई-मेल द्वारा
To.. [email protected]
Subject – Application for leave.
आदरणीय प्रधानाचार्य सर
मैं कक्षा 9A का छात्र विपुल सक्सेना हूं। मेरे नाना-नानी मुंबई में रहते हैं। आने वाले सप्ताह में मुंबई में गणपति का त्यौहार बड़े जोर-शोर से मनाया जाने वाला है। मेरे नाना नानी ने यह त्योहार देखने के लिए मुझे बुलाया है। मैने मुंबई के प्रसिद्ध गणेशोत्सव के बारे काफी सुना है और मुझे भी मुंबई का प्रसिद्ध गणेशोत्सव देखने की बहुत इच्छा है। अतः मैं मुंबई का गणेशोत्सव देखने के लिए मुंबई जाना चाहता हूं। कृपया मुझे चार दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। मैं आपको अपनी पढ़ाई नियमित रूप से करने का वचन देता हूं। इन चार दिनों में जो भी मेरी पढ़ाई का नुकसान होगा उसे मैं लौट कर शीघ्र ही कवर कर लूंगा। इसका मैं आपको आश्वासन देता हूं। कृपया मुझे 6 सितंबर 2019 से 9 सितंबर 2019 तक चार दिनों की कृपा करें।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
विपुल सक्सेना
9A, आदर्श विद्यालय,
पीतमपुरा, दिल्ली।
Answer:
प्रिय विद्यार्थी अपनी ईमेल के "राइट" ईमेल बॉक्स पर क्लिक करके अपने प्रधानाचार्य की ईमेल आईडी डालें और सब्जेक्ट में "गणेश चतुर्थी त्योहार के उपलक्ष्य पर 4 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र" लिखें।
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,
क ख ग।
श्रीमान जी,
सविनय निवेदन इस प्रकार से है आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी का त्योहार आ रहा है। यह त्यौहार मुंबई में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मेरे नाना नानी जी भी मुंबई में रहते हैं। मैं भी इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार अपने नाना नानी जी के साथ मुंबई में मनाना चाहता हूं जिसके लिए मुझे 4 दिनों के अवकाश की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे 4 दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं गणेश चतुर्थी का त्योहार अपने नाना नानी जी के साथ मुंबई में मना सकूं। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम.......
कक्षा…..
अनुक्रमांक......