aap iss kitab ko padhe hai?(karamvatchya)
Answers
Answer:
सोशल मीडिया पर यूपीएससी कि तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अक्सर यह पोस्ट पढ़ने के लिए मिलता है “क्या खूब कहा है किसीने, दिल किताब से लगाना दोस्तों, अगर बेवफा भी हुई तो, काबिल बना कर छोड़ेगी।“ इससे पता चलता है कि यदि हम अच्छी किताबों से दोस्ती करेगें तो वह हमें जीवन में सफलता दिलाती है।
आप किसी भी सफल व्यक्ति की कहानी पढ़ेगें तो आप देखेगें की उनके सफलता में किताब बहुत ही अहम भूमिका निभाती है। हर सफल व्यक्ति के आदत में है पुस्तक पढ़ना। उनका कहना है जो मित्र दुख के समय हमारा साथ देता है वह हमारा सच्चा मित्र होता है। पर ऐसे मित्र भी होते जो सुख में तो साथ रहते है परंतु जैसे ही दुख की परछाई आती है वें लोग मुख मोड़ लेती है।
पुस्तकें सुख और दुख दोनों में हमारा साथ निभाती है। जिस तरह एक बुरा मित्र आपके जीवन को तहस-नहस कर सकता है ठिक उसी प्रकार गलत पुस्तकें भी आपको गलत रास्तें पर ले जा सकती है। इसलिए हमेशा अच्छी पुस्तकों का चयन करना चाहिए। ऐसी ही कुछ अच्छी किताबों के बारे में बता रहे जिसे पढ़ कर आप अपने जीवन में सफलता पा सकते है।