aap ka Chhota bhai Dehradun ke naam school mein padhta hai aur hostel mein rehta hai unit test Mein kam ank aane par uska manobal kam ho gaya hai usse Prerna dete Hue Patra likhiye
Answers
Answer:
here is your answer. write your address and name yourself.
भाई का मनोबल बढ़ाने हेतु पत्र
१२३/ ४ बालिका निवास
चौरा बस्ती
देहरादून
दिनांक: ८/३/२०२२
प्रिय ऋषि,
मैंने सुना की इस बार की परीक्षा में तुम्हारे कुछ काम अंक आये परन्तु इस बात पर मई और प्रभाव नहीं ढालना चाहती हु। मई समझ सकती हु की वजह का रेहेन सेहेन को समझने की वजह से तुम पढाई में धयन नहीं लगा पाए होंगे और कुछ तुम्हारी लापरवाही की वजह से हुआ होगा। परन्तु अब इस परीक्षा का परिणाम आ चूका है और इसे बदला नहीं जा सकता इसलिए आगे आने वाले परीक्षाओं के लिए डटकर म्हणत करो। मम्मी पापा को मई संभल लुंगी पर तुम अपना मनोबल कम मत होने दो। तुम्हे हम सब के लिए पढ़ना होगा और अपने आप को पैरों पर खरा करना होगा। तुम चाहो तो जीत हासिल कर सकते हो बस थोड़ी और म्हणत की ज़रुरत है।
खूब ध्यान लगाकर पढ़ो और किसी भी तरह की ज़रुरत हो तो ज़रूर बताना। मम्मी पापा की तरफ से ढेर सारा प्यार। तुम्हारे पत्र का इंतज़ार रहेगा।
तुम्हारी प्रिय बहन,
रौशनी।
#SPJ2