Hindi, asked by kashishbansal, 1 year ago

aap ka naam asha hai Mussoorie ke chatrawas mein rehti hai aap apne Pitaji ko nayi phustakho kho kharidne ke liye 1000 rupye mangvane ke liye patra likhye

Attachments:

Answers

Answered by karen99
35
address
date pin
आदरणीय पीताश्री ,
आप कैसै है ? मां और भाई बेहैन कैसे हैं? मैं बहुत अच्छा हूं ।
मेरा दी एसीयन नामक एक स्कूल में एदमीशन हो गया है और यहां के सारे बच्चे बहुत अच्छे हैं । मुझे आपसे एक वीनती करनी थी क्या आप मुझे १००० रुपए दैगे मुझे मेरी किताबे खरीदने थे । अगर आप मुझे १००० रूपए दैगे तो मैं आपके आभारी रहूंगी ।
आशा करती हूं की आप मुझे १००० रुपए जरूर देंगे ।
धन्यवाद सहित ,
आशा
भवदीय
(name of father)
Answered by Adityapra
16

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली।

पिन कोड_ XXXXXX

आदरणीय पीताश्री ,

आप कैसै है ? मां और भाई बेहैन कैसे हैं? मैं बहुत अच्छा हूं ।

मेरा दी एसीयन नामक एक स्कूल में एदमीशन हो गया है और यहां के सारे बच्चे बहुत अच्छे हैं । मुझे आपसे एक वीनती करनी थी क्या आप मुझे १००० रुपए दैगे मुझे मेरी किताबे खरीदने थे । अगर आप मुझे १००० रूपए दैगे तो मैं आपके आभारी रहूंगी ।

आशा करती हूं की आप मुझे १००० रुपए जरूर देंगे ।

आपकी प्यारी बेटी,

आशा

Similar questions