aap ke ilaake mein chemist ki dukan pe nakli dawai bheji ja rahi hai Jila Swasthya Adhikari ko Patra likhe
Answers
Answered by
146
सेवा में ,
स्वास्थ्य अधिकारी ,दिल्ली
विषय :- नकली दवा बेचने के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन है कि हमारे बाजार में आजकल बहुत सारी नकली दवाइयां भेजी जा रही है जिससे मनुष्य में बहुत प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हुई है तथा उत्पन्न समस्या के कारण उनकी तबीयत बहुत ज्यादा ही बिगड़ती जा रही है उनका जीवित रहना असंभव सा हो चुका है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि जितनी जल्दी हो सके बाजार में नकली दवाइयों को बंद की जाए तथा उस पर रोक लगाई जाए एवं जितनी भी कंपनियां ऐसी कर रही हैं उन पर सब दिन के लिए ताला लगाया जाए इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।।
सच्चा नागरिक
लकी
स्वास्थ्य अधिकारी ,दिल्ली
विषय :- नकली दवा बेचने के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन है कि हमारे बाजार में आजकल बहुत सारी नकली दवाइयां भेजी जा रही है जिससे मनुष्य में बहुत प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हुई है तथा उत्पन्न समस्या के कारण उनकी तबीयत बहुत ज्यादा ही बिगड़ती जा रही है उनका जीवित रहना असंभव सा हो चुका है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि जितनी जल्दी हो सके बाजार में नकली दवाइयों को बंद की जाए तथा उस पर रोक लगाई जाए एवं जितनी भी कंपनियां ऐसी कर रही हैं उन पर सब दिन के लिए ताला लगाया जाए इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा।।
सच्चा नागरिक
लकी
Anonymous:
7th
Answered by
35
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान जिला अधिकारी जी,
पंजाबी बाग
दिल्ली 40
विषय: नकली दवाई बेचने की शिकायत हेतु पत्र ।
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आप का ध्यान हमारे क्षेत्र नांगलोई की ओर दिलाना चाहता हूँ | यहां केमिस्ट्री की दुकानों पर नकली दवाई बेची जा रही हैं जिस कारण क्षेत्र में काफी लोग लोगों की मृत्यु हो गई है | नकली दवाइयों के सेवन से लोगों को रिएक्शन हो रहा है जिससे उनकी मृत्यु हो रही है |
अतः आपसे अनुरोध है कि नकली दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि क्षेत्र में नई-नई बीमारियां उत्पन्न ना हो सके।
धन्यवाद।
भवदीय
राजीव राठौर
Similar questions
Science,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Political Science,
1 year ago
Math,
1 year ago
Science,
1 year ago