Hindi, asked by keerthanakeerthi, 1 year ago

Aap ke kaksha mein kuch chhatra chote kaksha ke vidyarthiyon ko satati hai is samasya ke baare mein pracharya Ji ko patra likhkar bataye aur uske upay sujay

Answers

Answered by Geekydude121
82
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
के.वी. मुगलसराय।
१२-१२-१७८९

विषय-- उपाय सुझाने के संबंध में।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि पिछले कुछ दिनों से मेरे सहपाठी कुछ बच्चों को सता रहे है। उन्हें आतंकित कर रहे हैं। कभी उनके बैग से टीफिन खा ले रहे है। इस तरह की हरकतों से हमारे स्कूल की बदनामी हो रही है।

महोदय , आपसे निवेदन यह है कि विद्यालय में ज्लद से ज्लद सी.सी.टी.वी कैमरा लगवाएं जिससे हमें निगरानी रखने में सहायता मिलेगी और सबूत के साथ आप मेरे सहपाठी रो पकड़ पाएेंगे।

धन्यवाद

आपका शिष्य
मोहन,१२वीं अ।
Answered by Tanvi4500
0

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

पब्लिक स्कूल, विजयनगर, दिल्ली

विषय- कुछ छात्रों द्वारा छोटी कक्षा के छात्रों को सताने का मामला।

आदरणीय महोदय,

मैं आपके विद्यालय में कक्षा 12वीं का छात्र हूं। मेरी कक्षा के कुछ छात्र मध्याह्न भोजन के समय छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सताते हैं और उनका भोजन तक छीन लेते हैं। इस वजह से वे बच्चे बहुत परेशान रहते हैं। डर के कारण वे अध्यापकों से उनकी शिकायत नहीं कर पाते क्योंकि मेरी कक्षा के बच्चे उन्हें शिकायत करने पर सबक सिखाने की धमकी देते हैं।

आप से विनती है कि इस समस्या से छात्रों को बचाने के लिए मध्याह्न भोजन के समय हर कक्षा में एक अध्यापक और प्रांगण में आप खुद एक बार देखने जाया करें। इससे आपको ज्ञात हो जाएगा कि कौन से छात्र हैं जो छोटी कक्षा के छात्रों को परेशान करते हैं।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

क.ख.ग

रोल नंबर- अ. आ.

Similar questions