Hindi, asked by Singhvridhi7276, 9 months ago

Aap ke mohalle ma aye din choriyan ho rhi ha police commissioner ko gasta badane ko khe hindi ma letter likhe

Answers

Answered by nikitajoshi89046
2

Answer:

सेवा में,

नई दिल्ली - 84

गली नं. 55

संत नगर, बुराड़ी

श्रीमान पुलिस आयुक्त जी

महोदय,

सविनय निवेदन यह है, कि हमारे मोहल्ले में आए दिन चोरी होती जा रही है। इसके बाद से ही मोहल्ले के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। मोहल्ले के रहने वाले लोगों के बीच हमेशा यह आशंका बनी रहती है कि कब उनके घर में चोर आ जाए और कहीं चोरी करके ना चले जाए। वह भाय के साए में ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं इससे उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कृपया आपके हमारे मोहल्ले के लोगों का यह भय दूर करें और लोगों के विश्वास को दोबारा जागृत करें। हमें आशा है कि यह कार्य आप लोगों के द्वारा ही किया जा सकता है कृपया लोगों का भयमुक्त कीजिए कीजिए ताकि वह भयमुक्त होकर रात को आराम से सो सके।

आशा है कि आप हमारी इस प्रार्थना को स्वीकार करेंगे।

सधन्यवाद,

समस्त मोहल्ले वासी

नई दिल्ली

दिनांक ______

Explanation:

आपसे भी हम विनम्र निवेदन करते हैं कि कृपया हमें अपने ब्रेन लिस्ट में शामिल कीजिए।

धन्यवाद।

Similar questions