Hindi, asked by lechulekshmi6723, 9 months ago

Aap ki badi bahan doctor banna chahti hai iske liye vah pravesh pariksha ki taiyari kar rahi hai vah safal ho sake is ki shubhkamnaen dete hue patra likhe

Answers

Answered by sanjusharma567898765
6

I have not understand

sorry

Answered by HrishikeshSangha
2

बहन को शुभकामनाएं देने का पत्र:

१२३/ ४ बालिका निवास

चौरा बस्ती

कोलकाता- ७०००५२

दिनांक: ८/३/२०२२  

प्रिय ऋषिका,

हमे ये जानकार बहुत ख़ुशी हुई की तुम डॉक्टर बनना चाहती हो और उसकी परीक्षा की तैयारियां तुमने अभी से शुरू कर दी। घर में सब ही तुम्हारे इस निर्णय से बहुत खुश है। माँ कह रही थी की ऋषिका हमारे परिवार की पहली डॉक्टर बनेगी। मई तुमसे बस इतना कहना चाहूंगी की कभी हिम्मत मत हारना। तुममे बहुत काबिलियत है और हम सबको तुमपर अटूट भरोसा है की तुम सफलता ज़रूर हासिल करोगी। मुझे डॉक्टरी की ज़्यादा जानकारी तो नहीं है परन्तु मेरे कुछ दोस्त है जो इसकी पढाई कर रहे है। मई उनसे तुम्हारी बातचीत करवा दूंगी ताकि तुम्हे कोई दिक्कत आये तो बेजिझक उनसे पूछ सको।

खूब ध्यान लगाकर पढ़ो और किसी भी तरह की ज़रुरत हो तो ज़रूर बताना। मामा मामी को मेरा प्रणाम करना और गोलू को खूब सारा प्यार। तुम्हारे पत्र का इंतज़ार रहेगा।

तुम्हारी प्रिय बहन,

रौशनी।

#SPJ2

Similar questions