Hindi, asked by karishma88, 1 year ago

aap ki cycle Kho Gayi Hai aapane Kshetra ke police Adhikari ko aap apne cycle Kho Jane ki Suchna dete Hue Patra likhiye​

Answers

Answered by harsh05572
11

सेवा में ,

थानाध्यक्ष महोदय ,

पुलिस स्टेशन ,लाहोरी गेट

विषय :- साइकिल चोरी होने की रपट

महोदय ,

मैं आज प्रातः लगभग १० बजे खारी वाबली में घर का सामान ख़रीदने गया था . मैंने आगरा वालों की मशहूर दुकान न.४० के सामने साइकिल रखी . उसे ताला लगाया तथा मिठाई ख़रीदने के लिए दुकान में चला गया . मिठाई ख़रीदने में मुझे मुश्किल से दस मिनट लगे होंगे . बाहर आकर देखा तो मेरी साइकिल गायब थी . इधर - इधर पूछताछ करने पर भी कुछ न लगा .

मेरी साइकिल "हीरो " कंपनी ही है . उसका न.५०४७८९३ है . रंग नीला है . घंटी ,टोकरी ,करियर और चैन - कवर लगा हुआ था .मड्डगार्ड के पिछले पर मेरा नाम भी अंकित है .यह साइकिल मैंने दस दिन पूर्व ख़रीदी थी . उसकी रसीद मेरे पास सुरक्षित है .

मुझे पता चला है कि आजकल साइकिल चोरी की अनेक घटनाएँ घट रही हैं . कृपया मेरी साइकिल खोजने में सहायता करें .

धन्यवाद सहित .

दिनांक : १३/०३/२०१७

भवदीय

रमेश सिंह

५,सरोजिनी नगर

नयी दिल्ली

please follow me please...!!!

Similar questions