Hindi, asked by pikachu5106, 10 months ago

Aap kisi prakritik aapda par suchnaao ko sankalit kijiye

Answers

Answered by VelvetCanyon
12

Answer:

Oct. 27,2019..

कर्नाटक में तुफान कयार का खतरा बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि यह तुफान अगले कुछ घंटों में भारतीय तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान आगे बढ़ाने के साथ साथ ओर भी मजबूत होता जा रहा है। कर्नाटक के तटीय इलाकों में तूफान के आने की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने संभावित इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जी. एस. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा '' पश्चिम की ओर बढ़ता चक्रवर्ती तुफान भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ राज्य के तटीय इलाकों में दस्तक देगा और दो दिन तक जनजीवन को प्रभावित करेगा। '' राज्य सरकार ने दक्षिण कन्नड़ उडुपी और उत्तर कन्नड़ तटीय जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

Similar questions
Math, 1 year ago