aap pani ka istemal kaise karenge
Answers
Answered by
3
1. ज़रूरत से ज़्यादा पानी इस्तेमाल न किया जाए, यह न समझें कि यह मुफ्त दस्तेयाब है या सस्ता है बल्कि इसे एक कम होती नेअमत समझ कर इस्तेमाल करें।
2. पानी की टंकी भरते वक़्त यह ख़याल रखा जाए कि उसके पूरा भरने से पहले ही मोटर बंद हो जाए। इसके लिए सेंसर के इस्तेमाल से ऑटोमेटिक सिस्टम भी बनाया जा सकता है।
3. गली में एक ही सबमर्सीबल पंप कुछ पड़ोसी मिल कर लगायें ताकि नीचे कई केवीटी बन जाने से बुनियादें कमज़ोर न हों।
4. नहाने के लिए घर में फव्वारा या टब के इस्तेमाल से बचें क्योंकि उनसे बहुत पानी ज़ाया होता है।
5. सब्ज़ी या कपड़े धोने के पानी को बहा देने के बजाय उसका किसी और काम में इस्तेमाल करें।
6. बच्चों को पानी की अहमियत बतायें और पानी ज़ाया करने से रोकें।
7. ग्लास में पानी न बचाएं, जितना ज़रूरी है उतना ही निकालें और बचे हुए पानी को या तो पी लें या पौधों के पानी या किसी और काम में इस्तेमाल करें। स्कूल के बच्चों को वाटर बोटल से पूरा पानी पीने की तालीम दें।
8. मस्जिदों में लौटे के चलन को रिवाज दें या सेंसर वाली टोंटी लगाई जाए। वज़ू के वक़्त टोंटी को हल्का ही खोलें। पैग़म्बरे इस्लाम ने फरमाया है कि वज़ू के लिए एक *मुद्द* (तक़रीबन एक लीटर) और ग़ुस्ल के लिए एक *साअ* (तक़रीबन 4.5 लीटर) से ज़्यादा पानी का इस्तेमाल *इसराफ* है।
9. बारिश के पानी को ज़मीन में रोकने के लिए आसपास वाटर हार्वेस्टिंग का काम एमसीडी या दिल्ली सरकार से कराया जाए।
10. आसपास के पानी के ज़खीरे मसलन यमुना नदी, ओखला केनाल, वग़ैरह की सफाई करने की मुहिम चलाई जाए और उनमें कचरा फैंकने के ख़िलाफ बेदारी मुहिम चलाई जाए।
11. मकानों की तामीर या रिपेयर के वक़्त पानी ज़ाया न किया जाए।
12. साफ शफ्फाफ पानी हासिल करना हमारा हक़ है (Water is our Right) और इसके लिए इस मैदान में काम कर रही तंज़ीमों से राब्ता रखा जाए और उनकी मदद की जाए। पानी के कारोबार के ख़िलाफ माहोल बनाया जाय क्योंकि बड़ी बड़ी कंपनियाँ इसके ज़रिए पानी के मसाइल पैदा कर रही हैं।
2. पानी की टंकी भरते वक़्त यह ख़याल रखा जाए कि उसके पूरा भरने से पहले ही मोटर बंद हो जाए। इसके लिए सेंसर के इस्तेमाल से ऑटोमेटिक सिस्टम भी बनाया जा सकता है।
3. गली में एक ही सबमर्सीबल पंप कुछ पड़ोसी मिल कर लगायें ताकि नीचे कई केवीटी बन जाने से बुनियादें कमज़ोर न हों।
4. नहाने के लिए घर में फव्वारा या टब के इस्तेमाल से बचें क्योंकि उनसे बहुत पानी ज़ाया होता है।
5. सब्ज़ी या कपड़े धोने के पानी को बहा देने के बजाय उसका किसी और काम में इस्तेमाल करें।
6. बच्चों को पानी की अहमियत बतायें और पानी ज़ाया करने से रोकें।
7. ग्लास में पानी न बचाएं, जितना ज़रूरी है उतना ही निकालें और बचे हुए पानी को या तो पी लें या पौधों के पानी या किसी और काम में इस्तेमाल करें। स्कूल के बच्चों को वाटर बोटल से पूरा पानी पीने की तालीम दें।
8. मस्जिदों में लौटे के चलन को रिवाज दें या सेंसर वाली टोंटी लगाई जाए। वज़ू के वक़्त टोंटी को हल्का ही खोलें। पैग़म्बरे इस्लाम ने फरमाया है कि वज़ू के लिए एक *मुद्द* (तक़रीबन एक लीटर) और ग़ुस्ल के लिए एक *साअ* (तक़रीबन 4.5 लीटर) से ज़्यादा पानी का इस्तेमाल *इसराफ* है।
9. बारिश के पानी को ज़मीन में रोकने के लिए आसपास वाटर हार्वेस्टिंग का काम एमसीडी या दिल्ली सरकार से कराया जाए।
10. आसपास के पानी के ज़खीरे मसलन यमुना नदी, ओखला केनाल, वग़ैरह की सफाई करने की मुहिम चलाई जाए और उनमें कचरा फैंकने के ख़िलाफ बेदारी मुहिम चलाई जाए।
11. मकानों की तामीर या रिपेयर के वक़्त पानी ज़ाया न किया जाए।
12. साफ शफ्फाफ पानी हासिल करना हमारा हक़ है (Water is our Right) और इसके लिए इस मैदान में काम कर रही तंज़ीमों से राब्ता रखा जाए और उनकी मदद की जाए। पानी के कारोबार के ख़िलाफ माहोल बनाया जाय क्योंकि बड़ी बड़ी कंपनियाँ इसके ज़रिए पानी के मसाइल पैदा कर रही हैं।
Answered by
0
by drink it..
by washing utensils...
by washing clothes....
by bathing... etc
by washing utensils...
by washing clothes....
by bathing... etc
satyam3733:
in Hindi not in English
Similar questions