aap Ramesh Kumar 85 Ashram Delhi ke niwasi hai aapke Kshetra Mein Postmaster ko thik se kam hone ki Unka Dhyan aakarshit karte hue Ek Patra likhiye
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान् पोस्टमास्टर महोदय,
केशव नगर,
(दिल्ली) ।
महोदय,
मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र केशव नगर में विगत दो महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।
अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
रमेश कुमार
८५ आश्रम दिल्ली
Answer:
सेवा में ,
डाकपाल महोदय ,
मुख्य डाकघर ,
नयी दिल्ली .
विषय - डाक -वितरण की अव्यवस्था से अवगत कराने हेतु पत्र .
मान्यवर ,
मैं इस पत्र द्वारा आपका ध्यान साकेत क्षेत्र में डाक - वितरण की लापरवाही की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ . यहाँ का डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करता . वह दो - तीन दिन बाद आता है तथा पत्रों का वितरण सही ढंग से नहीं करता है , इस कारण कई बार आवश्यक पत्र गुम हो जाते हैं या समय पर नहीं मिलते . हमने उससे कई बार प्रार्थना भी की है कि पत्रों का वितरण ठीक ढंग से किया करें .लेकिन वह हमारी प्रार्थना अनसुनी कर देता है .
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि उसे आवश्यक निर्देश दें ताकि हमें डाक समय पर प्राप्त हो सके .
भवदीय
मनोहर सिंह
साकेत कलोनी,
नयी दिल्ली .