Hindi, asked by JasleenKaurMehta, 1 year ago

Aap Sarvodaya kanya vidyalaya, Delhi ki pradhanacharya dr. Ankita Sharma hain. Vidyalaya ke sabhi shikshako aur chatro ko vidyalaya me van mahotsav ka aayojan karne se sambandhith sujhana dijiye. 20-30 words

Answers

Answered by smartpuppet
10
जागरण संवाददाता, सोलन : पहाड़ी प्रदेश को और हरा भरा करने के उद्देश्य से शनिवार को सोलन जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूली बच्चों ने वन महोत्सव मनाया। इसके अंतर्गत स्कूल परिसर व आसपास खाली पड़े क्षेत्रों में औषधीय व वनीय पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान के जरिए जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने न केवल भिन्न-भिन्न किस्मों के पौधे रोपे बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

इस कड़ी में कसौली की राजकीय उच्च पाठशाला गनोल में मुख्याध्यापक अशोक शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्कूल स्टाफ व बच्चों ने भाग लिया। शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जामुन, आंवला, दाड़ू, कचनार व अन्य किस्मों के पौधे रोपे गए। इस दौरान बच्चों को वृक्षों के महत्व, इनके संरक्षण व जनमानस को लाभ की जानकारी दी गई। हेडमास्टर के मुताबिक इससे पहले पर्यावरण से संबंधित चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। माध्यमिक स्तर पर नारा लेखन में गंगा पहले, शिवानी दूसरे व उदय तीसरे स्थान पर रहा, जबकि उच्च स्तर पर गायत्री पहले व अजय दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर निक्की, खुशबू व देवेंद्र और उच्च स्तर में योगिता व शिवानी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।


hope it helps !
mark as brainliest ✌️✌️
Answered by prishalahe
12

Answer:

MARK ME AS BRAINLIST PLEASE

Attachments:
Similar questions