aap vidhyalaya me rakth dhan shivir ka ayojhan karna chahte he issi se sambandit suchna vidhyalaya ke suchna patt ke liye likiye
Answers
Answered by
9
सूचना 2 जनवरी २०१७
इस विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आगामी 12 जनवरी को ‘युवा दिवस’ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यालय के सेन्ट्रल हॉल में किया जायेगा| इसके सम्पादन हेतु गाँधी मेमोरियल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम सुबह 8 बजे से 1 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेगी| रक्तदान करने के पश्चात ‘माँ भारती रक्षा मंच’ द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी| रक्तदान करने के इच्छुक विद्यार्थी 10 जनवरी तक प्रभारी को अपना नाम लिखवा दें| ‘रक्तदान महादान’ को ध्यान में रखते हुए आयोजन को सफल बनावें|अभिजीतप्रभारी
इस विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि आगामी 12 जनवरी को ‘युवा दिवस’ के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यालय के सेन्ट्रल हॉल में किया जायेगा| इसके सम्पादन हेतु गाँधी मेमोरियल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम सुबह 8 बजे से 1 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेगी| रक्तदान करने के पश्चात ‘माँ भारती रक्षा मंच’ द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी| रक्तदान करने के इच्छुक विद्यार्थी 10 जनवरी तक प्रभारी को अपना नाम लिखवा दें| ‘रक्तदान महादान’ को ध्यान में रखते हुए आयोजन को सफल बनावें|अभिजीतप्रभारी
Answered by
1
सूचना
सेंट जेवियर स्कूल
रक्तदान शिविर
13 नवंबर ,20XX
सभी विद्यार्थियों व अध्यापक गणों को सूचित किया जा रहा है कि हमारे स्कूल में 15 नवंबर ,20XX को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर से संबंधित जानकारी इस प्रकार है -
दिनांक - 15 नवंबर ,20XX
योजना - रक्तदान शिविर
समय - प्रातः 9:00 बजे से 5:30 बजे तक
स्थान - स्कूल सभागार
आप सभी से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर अपना पूरा योगदान करें।
(नाम)
सचिव
plz mark as brainliest and follow
thankyou
Similar questions