आप 422, आदर्श नगर, जयपुर के रहने वाले अनन्य आनंद हैं। आपके बड़े भाई विद्यालय में अध्यापक से प्रथाশ
हो गए हैं। आप उन्हें बधाई-पत्र लिखिए।
Answers
Answered by
2
Answer:
राजापार्क में कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। पुलिस थाना आदर्श नगर में गुरुनानकपुरा राजापार्क, यूको बैंक ध्रुव मार्ग वाली गली के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। उधर मानसरोवर थाना इलाके में हीरापथ से कर्फ्यू हटा दिया गया हैं। इसके साथ ही परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, लालकोठी, आदर्श नगर, खोहनागोरियान, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, सदर, करधनी, मुहाना, मानसरोवर, महेश नगर और सोडाला के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है। इसके साथ ही कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वॉड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडा रानी, जेब्रा और घुड़सवारों से गश्त की जा रही हैं।
Similar questions