Chemistry, asked by nirajkumaryadev123, 6 months ago

आप अंतर संक्रमण तत्व से क्या समझते हैं​

Answers

Answered by sunakat483
1

Answer:

परमाणु संख्या २१ से ३०, ३९ से ४८, ५७ से ८० और ८९ से ११२ वाले रासायनिक तत्त्व संक्रमण तत्व (transition elements/ट्राँज़िशन एलिमेंट्स) कहलाते हैं। चूँकि ये सभी तत्त्व धातुएँ हैं, इसलिये इनको संक्रमण धातु भी कहते हैं। इनका यह नाम आवर्त सारणी में उनके स्थान के कारण पड़ा है क्योंकि प्रत्येक पिरियड में इन तत्त्वों के d ऑर्बिटल में इलेक्ट्रान भरते हैं और 'संक्रमण' होता है। आईयूपीएसी (IUPAC) ने इनकी परिभाषा यह दी है- वे तत्त्व जिनका d उपकक्षा अंशतः भरी हो। इस परिभाषा के अनुसार, जस्ता समूह के तत्त्व संक्रमण तत्त्व नहीं हैं क्योंकि उनकी संरचना d10 है।

Answered by kautilyafromheaven
1

Answer:

बहुत बहुत कुछ भी नहीं है कि वो भी है और फिर से पहले भी नही कर रहे थे वो लोग भी नही तो क्या आप को लेकर चलता रहा था और अब तक का नाम से भी नहीं कर दिया है तो वो भी नही है

Similar questions