"आप आदर्श पुरुष हैं, आपको धैर्य रखना चाहिए।" ये शब्द किसने कहे ?
Answers
Answered by
0
¿ "आप आदर्श पुरुष हैं, आपको धैर्य रखना चाहिए।" ये शब्द किसने कहे ?
➲ लक्ष्मण ने राम से
⏩ जब माता सीता का रावण ने हरण कर लिया तब श्रीराम और लक्ष्मण सीता की खोज में इधर-उधर भटक रहे थे। सीता के वियोग के कारण राम की दशा विक्षिप्तों जैसी हो गई थी। इसी कारण वह शोक में भाव विह्वल होकर पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों, चट्टानों, नदियों, पर्वतों आदि से सीता के विषय में पूछते रहते थे।
लक्ष्मण से राम का दुख देखा नहीं जाता था। एक दिन उन्होंने राम को समझाते हुए कहा कि ‘आप आदर्श पुरुष हैं, आपको धैर्य रखना चाहिए’, इस तरह के दुख से आपको कातर नहीं होना चाहिए। हम दोनों मिलकर सीता माता की खोज करेंगे। वह जहाँ भी होंगी हम उन्हें शीघ्र ही ढूंढ निकालेंगे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions