Hindi, asked by niralashubhamkumar0, 8 months ago

आप अपने बीमार मित्र से मिलने गए हैं। दोनों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद शैली में लिखें।​

Answers

Answered by raoayanali0786
6

शयम-नमस्कार! राम मित्र कैसे हो।

राम- नमस्कार! अब पहले से बेहतर हूं।

श्याम - माफ करना राम में चाचा के यहां से कल ही आया हूं। मुझे पता चला कि तुम्हारी तबीयत खराब थी। इसीलिए मैं चला आया। मुझे माफ करना मैं तुम्हारे साथ हॉस्पिटल में ना रह सका।

राम-कोई बात नहीं शाम इसमें तुम्हारी क्या गलती। तुम तो छुट्टी मनाने गए थे।

श्याम-राम है लेकिन मुझे तुम्हारी तबीयत का सुनने के बाद बहुत तकलीफ हुई।

राम-श्याम तुम फिकर मत करो मैं अब पहले से बहुत बेहतर हूं।

श्याम- लेकिन तुम कितने कमजोर हो गए हो राम।

राम- हां यह तो है। तुम तो 1 माह के लिए गए थे ना। फिर इतनी जल्दी कैसे आ गए हो।

श्याम- मैं चाचा से मिलने गया था। लेकिन चाचा अपने इसी जरूरी काम से बाहर चले गए थे।

राम-ओह तो फिर क्या हुआ! तुम्हारे घूमने जाने का।

श्याम-मैं बस घर में ही रहा और तुम्हें बहुत याद किया मैंने

राम - मित्र मैंने भी तुम्हें बहुत मिस किया।

श्याम- चलो मित्र अब बातें ही करते रहोगे तुम कुछ खा लो। वैसे भी तुम बहुत कमजोर हो गए हो आज तुम्हें मैं अपने हाथों से खाना खिलाऊंगा।

राम- हां जरूर।

.

.

.

श्याम- चलो ठीक है फिर अब मैं चलता हूं अपना ख्याल रखना मा भी घर पर मेरा इंतजार कर रही होगी।

राम-चलो ठीक है फिर घर पहुंच कर मुझे फोन कर देना और आंटी को नमस्कार कहना।

श्याम-हां जल्दी ठीक हो जाओ फिर तुम भी मेरे घर पर आना।

राम- हां जरूर क्यों नहीं आंटी के हाथ के पराठे खाए हुए भी बहुत दिन हो गए हैं।

श्याम - हा हा

राम - श्याम से मिलने आते रहना जब तक मैं स्वस्थ ना हो।

श्याम- चलो ठीक है फिर मैं चलता हूं।

I hope it's helpful for you!!!"

if Yes then please mark me as brainlist...

humble request...

Similar questions