Business Studies, asked by sidd3748, 5 months ago

आप अपने ब्रांड के लिए कैसे रिपीट कस्टमर्स बनाएँगे?​

Answers

Answered by aanaya57
1

Answer:

MARKETING SYSTEM

Marketing के बारे में मैं थोड़ा सा बताता हूं कि Marketing जरूरी क्यों है।

जब हम काफी Business Owners से बात करते हैं तो हम देखते हैं कि बहुत से लोग सिर्फ Repeat और Referral Customers से ही अपना काम चला रहे होते हैं - Customer पूछते हुए आया तो आया पर वो खुद बाहर जाकर अपने आप को Promote नहीं करते।

बड़े level की growth के लिए active marketing जरूरी है,

हमने पाया है active marketing करने और existing marketing process की inefficiencies को हटाने से ही बैठे-बिठाए 2-3 गुना growth आ जाती है

इसका proof यह है कि हमारा business repeat/referral customers से बहुत बढ़िया चल रहा है, तो इसका मतलब हमारा product तो बढ़िया है ही, हमारे पास एक अच्छा product है तो क्यों ना हम जाकर actively लोगों को बताएं इसके बारे में

तो पहले हम आपके साथ इस चीज पर काम करते हैं कि, अगर आपकी Active Marketing नहीं हो रही है तो आपको क्या करना है, किस तरीके से Marketing की जाए ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा Enquiry आएं।

Marketing में हम step by step बहुत से level पर clarity लाते हैं -

सबसे पहले कि हमारा product क्या है,

फिर हमारा target customer कौन है,

उसके क्या दुख दर्द हैं,

हमारा product उसके उन दुख दर्द को कैसे solve करता है -

फिर मैं अपने target customer के पास पहुंचकर बोलूँगा क्या -

यानी कि मेरी messaging - क्या होगा मेरा advertising/marketing का media,

किस ज़रिए उसके पास पहुंचना है - digital या tradtional.

Marketing Strategy क्या होनी चाहिए, उसका Ad कैसे Design होना चाहिए

इन सब चीज़ों का हम system बनवाते है ताकि कोई भी इन steps को आसानी से कर ले।

Similar questions