Math, asked by neelakshi5577, 1 year ago

आप अपनी छोटी बहन भाई के लिए क्या करते हो?

Answers

Answered by MituMusic
3
उनकी पढाई मे मदत करते है
Answered by Ashita1512
7

मेरी छोटी बहन भगवान द्वारा प्रदत्त एक आशीर्वाद है, वरदान है।

मैं अपनी छोटी बहन के लिए कुत्ता-बिल्ली की आवाज़ निकालकर उसे हँसाता हूँ जब वो दुखी होती है। मैं अपनी छोटी बहन के पैर दबा देता हूँ जब वो थकी हुई होती है।

मैं अपनी छोटी बहन के लिए एक ढोल बन जाता हूँ जब उसे कोई वाद्य यंत्र बजाने की इच्छा होती है। खूब बजा बजा कर वो मेरी ऐसी तैसी कर देती है।

मेरी छोटी बहन बहुत नोंक-झोंक करती है मेरे साथ। वो मेरी दाढ़ी-मूंछ नोचती थी इसीलिए अब मैं दाढ़ी-मूंछ नहीं रखता।

उत्तर थोड़ा विचित्र है,आशा है आप लोग क्रोध नहीं करेंगे।

जय जय श्री राम।।

Similar questions