Hindi, asked by mandalnakul83, 10 months ago


आप अपने गांव में छुट्टियां बिताने के बाद भयानक बाढ़
के कारण निर्धारित समय पर अपने विद्यालय
में नहीं पहुँच सके हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य
महोदय को इस बात की जानकारी देते हुए छुट्टी
के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by amark1243
14

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

गुरुकुलपब्लिक स्कूल,

चौक लखनऊ

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. मैं गांव में छुट्टियां बिताने के बाद भयानक बाढ़

के कारण निर्धारित समय पर अपने विद्यालय

में नहीं पहुँच सकते हैं ।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…24 से 31 मई तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रमेश कुमार

कक्षा – 8

Similar questions