Hindi, asked by laharodhukamchand, 2 months ago

आप अपने इलाके के चौराहे पर किस व्यक्ति की मूर्ति स्थापित करवाना चाहते हैं और क्यों​

Answers

Answered by monikalata0225
6

Answer:

अपने इलाके के चौराहे पर महात्मा गाँधी की मूर्ति स्थापित करवाना चाहेंगे। क्योंकि उन्होंने हमारे देश को आज़ाद करवाने में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने हिंसा को त्याग कर अहिंसा के पथ को प्रधानता दी।

Answered by pandeydevannshi
4

Answer:

परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडेय की, जो

कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे ,मूर्ति स्थापित करवाना चाहते है

1999 में हुए कारगिल युद्ध में गोरखा राइफल्स के कैप्टन मनोज पांडेय धरती मां की गोद में समा गए थे. कैप्टन मनोज पाण्डेय मूर्ति देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगी मनोज पाण्डेय जैसे होनहार ऑफिसर देश का गौरव बढ़ाते हैं.हम और हमारी सेना उनके गौरव और बहादुरी को सदैव याद रखेगी.

Similar questions