Hindi, asked by 01MyraRajput, 1 year ago

आप अपने जीवन में बड़ा होकर क्या बनना चाहते हैं इस पर अनुच्छेद लिखें l

वर्षl आने पर आपको कैसा लगता है इस पर 5 वाक्य लिखो l

मान लो तुम्हारा कोई खिलौना कहीं खो गया है तुम उसकी पहचान के लिए अपने साथियों को कौन-कौन सी बात बताओगे पांच वाक्य में लिखो l

Answers

Answered by TheLifeRacer
9
नमस्कार !!!

दोस्त सभी लोगो की अलग अलग सोच होता है सपना होता , जिनको जो अच्छा लगता है जिस फील्ड में जाना चाहते है ख़ुशी से जाना चाहिए । और मेरा भी एक सपना है कि मै एक अच्छा इंजीनयर बनु Iitian बनु , और देश को नए नए अविष्कार दू , देश को आगे बढाने में योगदान करु जिसके लिए मैंने लगन से पढाई करना सुरु कर दिया है ।
मैं समाज में एक इज्जत से जीना चाहता हु और इज्जत पैसो से आती है आज के दुनिया में पैसा ही सबकुछ है , अतः यह इंजीनीरींग का फील्ड सबसे अच्छा है मेरे अनुसार , जिसमे पैसा और शौहरत बड़े आराम से कमाया जा सकता है ।

_____________________________

वर्षा आने पे मुझे अच्छा भी लगता है और बुरा भी लगता है , जब बहुत ज्यादा गर्मी सता रही हो और वर्षा हो जाये तो मज़्ज़ा ही आ जाता है , और उस समय मां पकौड़े तल के देदे तो कहना ही क्या ? और वर्षा होने पे वातावरण जब ठंडा होता है तो आराम से सोता हूं । लेकिन जब वही खेलते समय वर्षा आये तो मुझे बहूत गुस्सा भी आता है । ☺ पूरा खेल ख़राब हो जाता है ।

_______________________________

अगर मेरा खिलौना गम हो जाये तो मैं पहचान बताऊंगा ।

★ अपने खिलौने का रंग , रूप , आकार , अपने दोस्तों को
बताऊंगा ताकि मुझे ढूंढने में मदद कर सके ।

★ दोस्तों से बोलूंगा ओ वाला खिलौना मेरा सबसे प्यारा खिलौना था ।

★ मै जहा उस खिलौने के साथ खेल रहा था , उस स्थन का नाम बताऊंगा ।

★ उनसे ढूढ़ने को बोलूंगा और प्राथना करूँगा ढूढ़ने को ।

★ अगर ढूंढने में मदद नही करेंगे तो कुछ लालच दूंगा । ☺

________________________________

आसा है मदद होगी ।

@राजुकुमार111

01MyraRajput: Thanks a lottttt bhaiya jeee
01MyraRajput: U are greeeaaattttt
01MyraRajput: ☺☺☺☺☺☺☺
Similar questions