Hindi, asked by purankuwar45, 5 months ago

आप अपना जन्मदिन किस तरह मनाते है। इस पर चार-पाँच वाक्य लिखिए।​

Answers

Answered by shivangiroy27
3

Answer:

मैं अपनी जन्मदिन मनाने के लिए बहुत ही उत्साहित थीI इसकी तैयारी मैंने कुछ दिनों पहले से ही शुरू कर दी थीI 

इस बार मैं अपने जन्मदिन पर अपने सभी दोस्तों को बुलिई थी। और आसपास के लोगो को भी निमन्त्रं दिये थे।

अनेक तरह के पकवान भी बनाए थे।

रात 9 बजे केक काटी थी।

केक कटने के बाद हम और हमारे दोस्त साथ मे खुब मजे किये थे। और

इसके लिए मेरे घर वालों ने मेरा पूर्ण सहयोग किया।

Answered by kapilp10101
2

Answer:

1 अक्टूबर मेरी जिंदगी का सबसे शानदार दिन है क्योंकि इस दिन मेरा जन्मदिन होता है। मैं अपना जन्मदिन मनाने के लिए बहुत ही उत्साहित था I इसकी तैयारी मैंने कुछ दिनों पहले से ही शुरू कर दी थी I इस बार मैं अपने जन्मदिन पर अपने सभी दोस्तों को बुलाना चाहता था। इसके लिए मेरे घर वालों ने मेरा पूर्ण सहयोग किया।

Similar questions