Hindi, asked by janhvikaleaug, 1 day ago

आप अपनी कॉलोनी में रात्रि जागरण का आयोजन करने जा रहे हैं ।इस संबंध में समस्त कॉलोनीवासियों को आमंत्रित करते हुए संदेश लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

परबत्ता दुकानदार संघ द्वारा आयोजित गणेश पूजा समारोह के अवसर पर लगे मेला के दौरान शुक्रवार की रात्रि पाटलीपुत्र सेंट्रल स्कूल परबत्ता के क्रीड़ा मैदान में विशाल रंगमंच पर स्कूल के तत्वाधान में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बहिस्कृत हितकारी संगठन के संजीव कुमार ने किया। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर जेपी सिंह, प्राचार्य जूली सिंह और डा. बीके सिंह भी मौजूद थे। समस्तीपुर से आए धर्मेन्द्र जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा झांकी प्रस्तुत करते हुए कई गीत गाये गए। इस कार्यक्रम में गणेश वंदना से लेकर सनातन धर्मालंबी देवी देवताओं को वर्णित गीत भी प्रस्तुत किये गए। कलाकार सतीश पांड के द्वारा 'हिन्दू बुरा है न मुसलमान बुरा है बुराई पे जाएं तो हर इंसान बुरा है', लक्ष्मीराज के द्वारा 'अरे-रे मेरी जान है राधा, तेरे पे कुर्बान मैं राधा', जागरण सम्राट धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा 'मेरे साई का दोबारा सारे जग से न्यारा हो गई बल्ले-बल्ले' गीत प्रस्तुत किये गए। वहीं टी सीरीज के कलाकार गिन्नी श्री के द्वारा 'मेरी मैया जब भी देती है छप्पर फार देती है', 'देखो मेरे बाबा का दरबार निराला है' आदि गीत गाए गए।

Similar questions