Hindi, asked by rajadubey425, 9 months ago


आप अपने किसी प्रिय को जो इस लॉकडाउन के कारण आपसे दूर हैं, उनका हालचाल और स्वास्थ्य जानने के लिए उन्हें एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
5

आप अपने किसी प्रिय को जो इस लॉकडाउन के कारण आपसे दूर हैं, उनका हालचाल और स्वास्थ्य जानने के लिए उन्हें एक पत्र लिखिए।​

विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 19 जून , 2020

प्रिय साक्षी ,  

               हेलो साक्षी आशा करती हूँ, तुम ठीक होगी| मुझे बड़ी याद आ रही थी , पर क्या करें इस लॉकडाउन के कारण हम दूर हो गए है| मिलना तो बहुत दूर की बात है| एक पत्र के जरिए हम एक दुसरे के हाल-चाल पूछ सकते है| तुम कैसी हो ? तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा है? और तुम्हारे दिन कैसे बीत रहे है लॉकडाउन , क्या- क्या करते हो दिन पूरा दिन|

मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | पत्र में जरुर लिखना अपने स्वास्थ्य के बारे में और कैसे दिन बीत रहे है|  अपना ध्यान रखना और बहार मत जाना है| तुम जल्दी बीमार हो जाती हो इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना |

तुम्हारी सहेली ,

रूचि |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16454498

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Similar questions