Hindi, asked by meena9352, 4 months ago

आप अपनी कक्षा के पांच अन्य विद्यार्थियों के साथ अमरकंटक जाने जाते हैं अपने प्राचार्य से अनुमति एवं छुट्टी की मांग करते हुए पत्र लिखें​

Answers

Answered by bhatiamona
25

आप अपनी कक्षा के पांच अन्य विद्यार्थियों के साथ अमरकंटक जाने जाते हैं अपने प्राचार्य से अनुमति एवं छुट्टी की मांग करते हुए पत्र लिखें​

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - कक्षा के पांच अन्य विद्यार्थियों के साथ अमरकंटक जाने जाते हैं अपने प्राचार्य से अनुमति एवं छुट्टी की मांग करते हुए पत्र

महोदया जी,

              सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में बारवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ | मेरा नाम रोशन कुमार है | मैं अपनी कक्षा के पांच अन्य विद्यार्थियों के साथ अमरकंटक जाना चाहता हूँ | कृपया करके मुझे पांच दिन का अवकाश प्रदान करें और जाने की अनुमति प्रदान करें | आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद ,

आपका आज्ञाकरी शिष्य ,

रोशन कुमार,

कक्षा - बारवीं

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10018503

आपकी कक्षा के पंखे खराब है और तीव्र गर्मी है अपने प्रधानाचार्य को पंखी ठीक करवाने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखिए

Similar questions