आप अपनी कक्षा में खेल रहे हैं, आपसे श्यामपट्ट टूट गया I जुर्माना माफी के लिए प्राचार्य जी को पत्र लिखिए I
pls answer who knows
Answers
श्यामपट्ट टूटने पर जुर्माना माफी के लिए प्राचार्य जी को पत्र
दिनाँक : 31 मई 2021
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य,
भारती विद्या मंदिर,
कानपुर (उ. प्र.)
विषय : जुर्माना माफी के लिये प्रार्थना पत्र
आदरणीय सर,
मैं राजीव कश्यप, कक्षा - 10-C का छात्र हूँ। आज सुबह कक्षा में मुझसे एक भूल हो गई और खेलते समय मुझसे श्यामपट्ट टूट गया। हमारे कक्षा अध्यापक ने इस गलती के लिए मुझ पर जुर्माना लगाया है। सर मैं एक गरीब छात्र हूँ। मेरे पिता छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं और उनकी आय बहुत अधिक नहीं है। कक्षा अध्यापक ने जो जुर्माना लगाया है, वह भरना मेरे लिए मुश्किल है। अतः सर आपसे अनुरोध है कि मेरी आर्थिक स्थिति पर विचार करते हुए और मेरी पहली भूल होने के कारण मुझ पर लगाया गया जुर्माना माफ कर दें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राजीव कश्यप,
कक्षा - 10-C,
अनुक्रमांक - 24
भारती विद्या मंदिर
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
पंद्रह दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने के कारण आपका नाम काट दिया गया है। अपनी अनुपस्थिति का उचित कारण बताते हुए पुनः प्रवेश के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/19755181
स्कूल की सफाई हेतु सुझाव देते हुए मुख्याध्यापक को प्रार्थना पत्र लिखें।
https://brainly.in/question/7102692#
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○