आप अपनी माँ के लिए क्या-क्या करते है लिखें
Answers
Answer:
"माँ " के लिये क्या लिखूं मै ,
"माँ " के लिये क्या लिखूं मै ,माँ की ही तो लिखावट हूँ मैं ,
देखा जब भी करीब से तुझे ,
तेरी बातें याद आयी ,
मेरे हर एक कदमों के निशां पे ,
सिर्फ तेरा ही इक नाम था ,
शायद तू ना होती ,
तो मैं भी ना होता ,
मेरी मुस्कान भी तू ,
मेरी दुनिया भी तू ,
मेरे कदम जब भी डगमगाते,
तू मेरे साथ होती ,
मेरा हौसला जब भी टूटा ,
तू मेरे साथ खडी होती ,
मैं छोड़ चुका था जीने की तमन्ना ,
तू मेरे सबसे करीब होती ,
मैंं चल पडा था इस दुनिया में ,
सिर्फ एक तेरा ही सहारा था ,
हर रोज तेरी याद आती ,
सिर्फ यादों का तेरा किनारा था ,
मै रोक ना सका अपने आंसुओ को ,
सिर्फ आंसुओं का किनारा था ,
मैं हार चुका था खुद से जब ,
हर वक्त तेरी बाते याद आती ,
तू डरना ना इस दुनिया से ,
हरदम तेरी जीत होगी ,
ऐसा क्या था तुझमे "माँ "
किस मिट्टी की बनी हैं तू ,
खुद भुखे रहकर भी ,
मेरा पेट भरा था माँ ,
तूने अपने गमो को ,
अपनी मुसकुराहटों में छिपाया था माँ ,
अब शब्द नही हैं लिखने को" माँ "
लिखू तो आँखे भर आयेगी ,
बस इतना ही कहना हैं "माँ "
निश्छल हैं "माँ "तेरी ममता ,
निश्छल हैं "माँ " तेरी ममता ,......................!
Explanation:
माँ के बिना जीवन की उम्मीद नहीं की जा सकती अगर माँ न होती तो हमारा अस्तित्व ही न होता| इस दुनिया में माँ दुनिया का सबसे आसान शब्द है मगर इस नाम में भगवान खुद वास करते है l
जब नवजात शिशु इस दुनिया में आता है तो सबसे ज्यादा खुसी नवजात की माँ को होती है जैसे मानो की दुनिया की सबसे कीमती चीज उन्हें मिल गयी हो.
माँ अपने बच्चो के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है| मनुष्य में ही नहीं हर प्रकार के जीव जंतु में यही होता है| अगर बच्चे पे आंच आने वाली होती है तो माँ सबसे पहले आगे आ जाती हैl
माँ अपने बच्चो के भविष्य के लिए सबसे ज्यादा चिंतित होती है और माँ से ज्यादा कोई बच्चे को प्यार नहीं करता है.
माँ अपने बच्चे से ज्यादा प्यार तो करती है मगर जब पता चलता है की बच्चा गलत रास्ते पर चल रहा है तो माँ एक गुरु की तरह उसे अपने पास बुला कर समझाती है और जरूरत पड़ने पर उसे दो हाथ भी लगा देती है.
माँ से बढ़ कर इस दुनिया में कोई नहीं होता है और यदि माँ न हो तो ये दुनिया सुखा रेगिस्तान के बराबर है। माँ को कभी ठेस नहीं पहुंचानी चाहिये.
माँ ही ऐसी होती है जो बच्चे की हर स्तिथि में बच्चे के साथ रहती है और उसका साथ देती है राह दिखाती है.
“माँ” ये शब्द बड़ा अनमोल है। माँ शब्द ही नहीं बल्कि हमारे जीने का आधार है। बिना माँ के जीवन जीना बहुत मुश्किल है। जब सुबह सुबह आपकी आवाज न सुन लूँ तब तक ऐसा लगता है की सुबह हुई ही नही है या फिर लगता है की आज रविवार है।
माँ और भगवान में कौन बड़ा है ये सोच कर बड़ी असंजस में पड जाता हूँ, किसी के भी जीवन में एक माँ, सर्वश्रेष्ठ और सबसे महत्त्वपूर्ण होती है क्योंकि कोई भी उनके जैसा सच्चा और वास्तविक नहीं हो सकता। माँ हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में साथ रहती है.
माँ के लिए उनके बच्चे बहुत किमती होते है। अपने जीवन में दूसरों से ज्यादा वो हमेशा हमारा ध्यान रखती है और प्यार करती है। अपने जीवन मे वो हमें पहली प्राथमिकता देती है और हमारे बुरे समय में उम्मीद की रौशनी जला देती है.
जिस दिन हम पैदा होते है वो माँ ही होती है जो सच में बहुत खुश हो जाती है। वो हमारे हर सुख-दुख में हमारा साथ देती हैं और कोशिश करती है कि हमारी सारी परेशानियाँ हल कर दें.
मुझे आज तक पता नहीं चल पाया है की जो मेरे मन में चल रहा होता है वो मेरी माँ को कैसे पता चल जाता है, माँ और बच्चों का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है जो कभी खत्म नहीं हो सकता है। कोई भी माँ कभी भी अपने प्यार और परवरिश में कमी नहीं लाती हैं.
“माँ” लोग कहते है की भगवान दिखाई नहीं देता लेकिन मैं कहता हूँ की आप ही मेरे भगवान हैं, माँ मैं आपके लिए दुनिया की हर ख़ुशी को आपके चरणों में ला दूंगा बस आप हमेशा मेरे साथ रहना मुझे कहीं छोड़ कर मत जाना।
मेरी प्यारी माँ पर कुछ प्रसिद्ध कविता
मेरी माँ पर दस वाक्य