Hindi, asked by athiq9868, 10 months ago

आप अपने मित्रों के साथ किसी पर्वतीय प्रदेश यात्रा के लिए गए थे| वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करते हुए अपनी माताजी को पत्र on 100 letters

Answers

Answered by sakshamchoudhury1
5

प्रिय माता जी,

तुम्हारा पत्र मिला ?यह जानकर खुशी हुई कि अब तुम ठीक हो। तुम्हे पता है मै शिमला गई थी। वहाँ का जल वायु बहुत ठंडा है। वहाँ पर लोग हमारी ही तरह दाल, चावल खाते हैं। वहाँ बहुत सारी घूमने की जगह है। जैसे स्कैंडल पॉइंट , क्राइस्ट चर्च आदि। वहाँ लोग कुरता , पैजामा और टोपी पहनते हैं। हम वहाँ स्वेटर लेकर गए थे। वहाँ मुझे बहुत मज़ा आया। मुझे आपकी बहुत याद आती है ।

तुम्हारी शुभचिंतक,

अ.ब.क.

Similar questions