आप अपने मित्रों के साथ मैदान में खेलते हैं और कई बार हार भी जाते हैं। तब आपको कैसा
लगता है और आप अपने मन को कैसे समझाते हैं? एक अनुच्छेद के रूप में लिखिए-
Answers
मित्रों के साथ मैदान में खेलते हैं और कई बार हार भी जाते हैं। खेल में हार जाने के बाद दुःख तो होता है |
सबसे पहले हमें खेल के महत्व को समझना चाहिए | खेल के दो पहलू होते है एक हार और एक जीत | खेल में एक टीम हारती है और दूसरी टीम जीत जाती है | मैं खेल में हारने के बाद बहुत दुःख नहीं मनाती हूँ | मैं अपनी हार से सिख लेती हूँ , मेरी हार के पीछे क्या कारण रहा है | इस कारण को समझ कर मैं अगली खेल के लिए अच्छे से तैयार होती हूँ | मैं कभी भी हार नहीं मानती हूँ | जीवन में हार जीत चली रहती है | खेल में जीत से खुशियाँ बनानी चाहिए और हार से हिम्मत ल और अपनी गलतियाँ सीखनी चाहिए |
जीवन में खेल में हार जाने के बाद कभी भी निराश होकर नहीं बैठना चाहिए | हिम्मत रखकर अच्छे से तैयारी करनी चाहिए |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10728017
फौजी जीवन पर आधारित एक अनुच्छेद लिखें तथा अनुच्छेद में प्रयुक्त विशेषण शब्द को रेखांकित करें