आप अपने पिताजी से कुछ पैसे मांगने हैं| इस संदर्भ में उनसे होने वाले संवाद को लिखिए-
Answers
पिताजी से कुछ पैसे मांगने के लिए संवाद
बेटा : पिताजी मेरे स्कूल में अगले शनिवार को पिकनिक का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में मुझे आपसे कुछ रुपयों की आवश्यकता है।
पिता : ये तो बहुत अच्छी बात है, हमे रोज की पढाई से छुट्टी पाकर पिकनिक जाना चाहिए । इससे शरीर और दिमाग को नई स्फूर्ति मिलती है। तुम्हे कितने रुपयों की आवश्यकता है ?
बेटा : जी पिताजी, मैं पिकनिक में जाना चाहता हूँ । इसके लिए हमे 200 रुपये पिकनिक शुल्क के रूप में स्कूल में जमा करवाना हैं।
पिता : हाँ तो तुम पैसे माँ से ले लो और तुरन्त जमा करा दो।
बेटा : धन्यवाद, पिताजी।
पिता : परन्तु बेटा एक बात का ख्याल रखना कि पिकनिक में मास्टर जी को तंग बिल्कुल नहीं करना और कोई शरारत करना जिससे किसी को चोट लग जाए ।
बेटा :जी पिताजी मैं इसका ख्याल अवश्य रखूंगा।
पिता : और हाँ जब तुम जाओ तो जाने से पहले 100 रुपये अपने जेब खर्च के लिए भी ले लेना ।
बेटा : धन्यवाद पिताजी। मैं आपकी सभी बातों का पूरा ध्यान रखूंगा। अनुमति देने और रुपये देने के लिये आपका आभार ।
For more questions
https://brainly.in/question/6055544
https://brainly.in/question/894898
#SPJ1