Hindi, asked by saniagarg612, 6 months ago

आप अपने पिता की देखभाल करने के कारण 10 दिनों तक विद्यालय नहीं आ सके इस कारण कक्षा अध्यापक में आपका नाम काट दिया है पूर्ण प्रवेश पाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए महा मना सीनियर सेकेंडरी स्कूल वाराणसी उत्तर प्रदेश के student ho​

Answers

Answered by shripsmpublicschool
15

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वाराणसी।

विषय- विद्यालय में पुनः प्रवेश के संबंध में।

श्रीमान जी

विनम्र निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की नौंवी कक्षा का छात्र हूँ। लगभग दस दिन पहले मेरे पिता जी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। दुर्भाग्य से उस समय मेरे बड़े भाई अपनी कंपनी के काम से लखनऊ गए थे और कई दिन बाद लौट सके। ऐसे में पिता जी की देखभाल के लिए मुझे ही अस्पताल में रुकना पड़ा पर मैं इसकी सूचना कक्षाध्यापक को न दे सका। कल ही पिता जी को अस्पताल से लेकर मैं घर आया। आज विद्यालय आने पर ज्ञात हुआ कि लगातार अनुपस्थित रहने के कारण मेरा नाम काटा जा चुका है।

श्रीमान जी, मैं अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ। आपसे प्रार्थना है कि परिस्थितियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मुझे पुनः प्रवेश लेने की अपुमति देकर कृतार्थ करें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अ, ब, स

IX-सी, अनु. 23

0 अक्तूबर 2020

Similar questions