Hindi, asked by Arnavtwinkle, 4 months ago

आप अपने स्कूल के फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और आप पड़ोसी विद्यालय के साथ मैच खेलना चाहते हैं। इसकी अनुमति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।
wrote it in hindi... it is supposed to be written in 80 words .. this is a informal letter
do it really quick thank u

Answers

Answered by manjusah7
12

Answer:

•आप अपने स्कूल के फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और आप पड़ोसी विद्यालय के साथ मैच खेलना चाहते हैं। इसकी अनुमति के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए।

सेवा मे,

प्रधानाचार्य

संस्कृति स्कूल,

नई दिल्ली

विषय : फुटबॉल मैत्री-मैच खेलने की अनुमति हेतु

माननीय महोदय,

विनम्र निवेदन है कि अगले माह दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र के मैच शुरू होने वाले हैं। हम नित्य प्रातः फुटबॉल के प्रशिक्षण के लिए आते हैं। हमारे सुयोग्य प्रशिक्षक का विचार है कि किसी अन्य टीम से मैत्री-मैच खेलने से हमें अपनी कमियाँ ज्ञात हो सकेंगी और तब हम क्षेत्रीय मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।

कृपया देशबंधु विद्यालय की फटबॉल टीम के साथ मैत्री-मैच खेलने की अनुमति प्रदान करें। यह मैच स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर 2 बजे, दिनांक 24.6.2014 को खेलने का कार्यक्रम बनाया गया है। इस विषय में देशबंधु विद्यालय के कप्तान एवं प्राशक्षक से बातचीत की जा चकी है तथा उन्होंने सहर्ष स्वीकृति भी प्रेषित कर दी है।

हम आपको पूरा विश्वास दिलाते हैं कि क्षेत्रीय प्रतियोगिता में हम श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नितिन पंत

(कप्तान: फुटबॉल टीम)

दिनांक : 20.6.20....

Similar questions