आप अपने सहपाठी से दूर रहना चाहते हैं पत्र
Answers
Answer:
mein hindi mein nahi bol sakti agar tum permission do toh english mein bolungi
Answer:
144 राम गली
दिल्ली
दिनांक - 12 / 8/19
पूज्य दोस्त ,
आप लोग सब कैसे है , आशा करता हु कुशल मंगल होंगे । मुझे आप लोगो की बहुत याद आती है , परंतु क्या करूँ पढ़ाई के चक्कर मे आपको पत्र लिखने भूल जाता हु परंतु आज समय निकालकर लिख रहा हूँ ।यहां मुझसे मेरे सहपाठी भी सही तरह से पेश नही आते है । वे लोग मेरे से बहुत ही बुरी तरह बात करते है , मुझे चिढाते है । मैंने उन लोग की सिक्कयत मास्टर जी से करी थी परंतु उन की तरफ से कोई कदम नही उठा। मुझे वे लोग बिल्कुल पसंद नही है क्योंकि वह गली - गलोच भी करते है। मेरे सहपाठ्यो के कारण मैं मेरा ध्यान पढ़ाई मैं नही लगा पा रहा हु ।कृपया पिताजी आप विद्यालय मैं आ कर प्रधानाचार्य से बात कर के मेरा कमरा बदलवा दीजिये , जिससे मैं उनसे दूर रह सकु और अपना ध्यान पढ़ाई मैं लगा सकू और आपका और अपने परिवार का नाम रोशन करू। माँ और बहना का ध्यान रखियेगा ।अब मैं आपने शब्द को यहीं विराम देता हूं । आशीर्वाद दीजिये ।
आपका दोस्त
रवि