आप अपने शहर की नगरपालिका के सदस्य हैं। ऐसे उपायों की सूची बनाइए जिससे नगर के सभी निवासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
Answers
Answer with Explanation:
आप अपने शहर की नगरपालिका के सदस्य हैं। ऐसे उपायों की सूची जिससे नगर के सभी निवासियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके निम्न प्रकार से है :
- जल संसाधनों में छोड़े जाने से पहले औद्योगिक कचरे का उचित उपचार किया जाना चाहिए।
- सीवेज को भौतिक और रासायनिक विधि से उपचारित किया जाना चाहिए, क्योंकि इसे जल निकायों में डाला जाता है।
- उर्वरकों का उपयोग खेतों में कम किया जाना चाहिए क्योंकि बारिश के बाद खेतों से पानी जल निकायों में मिलता है ।
- जल निकायों में कचरे को डंप करना, कपड़े धोना या नदियों के किनारे जानवरों को नहलाना और घरेलू सीवेज का निपटान जल निकायों में करने से पहले उपचारित करना चाहिए
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
शुद्ध वायु तथा प्रदूषित वायु में अंतर स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/11515337
निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस नहीं है?
(क) कार्बन डाइऑक्साइड
(ख) सलफर डाइऑकक््साइड
(ग) मेथेन
(घ) नाइट्रोजन
https://brainly.in/question/11515326
Answer:
मानव जीवन की तीन मूलभूत आवश्यकताएं हैं – भोजन, वस्त्र और आवास ।पौष्टिक भोजन, स्वच्छ वस्त्र तथा साफ-सुथरा आवास मानव की कार्यक्षमता एवं जीवन को सुचारू रूप से सक्रिय रखने के लिए न्यूनतम एवं वांछनीय आवश्यकताएं हैं ।वर्त्तमान युग में मशीनीकरण का युग है ।औधोगिकीकरण के जिनते भी आयाम है, सब मशीन पर निर्भर हैं, लेकिन इन मशीनों की कार्यक्षमता को बनाये रखने अथवा अनुकूल दशाओं के विकास के लिए श्रमिकों का संतुलित एवं पौष्टिक आहार शरीर ढूंढनें को पर्याप्त मात्रा वस्त्र और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्यकर आवास की उपलब्धि नितान्त आवशयक है ।लेकिन औद्योगिकप्रगति के बाद आज श्रमिकों के आवास की व्यवस्था अच्छी नहीं है ।उन्हें गंदी बस्तियों में ही रहना पडत है ।अत: वर्त्तमान युग में गंदी बस्तियों की समस्या बनती जा रही है ।इसी कारण हाउस ने नगर को “जीवन और समस्याओं का विशिष्ट केंद्र” माना है ।