आप अपने दैनिक जीवन में जल संरक्षण के लिए क्या क्या उपाय कर सकते हैं
Answers
दैनिक जीवन में जल संरक्षण के लिए हम बहुत उपाय कर सकते हैं
जल है तो कल है|
जल है तो हमारा जीवन है जीवन है तो ये पर्यावरण है|
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल के बिना हम हमारा जीवन कुछ भी नहीं है |
जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण के लिए हमें बारिश के पानी को जल को किसी खास माध्यम से संचय करके रखना चाहिए | इस पानी का प्रयोग हम अपने जीवन में करना चाहिए | वर्षा के जल का प्रयोग हम पीने के अलावा बहुत से कामों के लिए कर सकते है |
आकाश से बारिश के रूप में गिरे हुए पानी को बर्बाद होने से बचाना और उसका संरक्षण करना बहुत जरूरी है , यह पानी आने वाले समय में हमारा साथ देगा|
हमें पानी के नल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहीए| नदियों के पानी को भी गंदा नहीं करना चाहिए|
यह सब कुछ हमारी आपसी सहयोग से हो पाएगा , हमें सब को मिलकर वर्षा के पानी संरक्षण करना होगा|
Read more
जल संरक्षण पर विज्ञापन
https://brainly.in/question/4713820
Answer:
AV Bansari absolutely right