आप अपने दादा दादी जी के विवाह की 50वीं सालगिरह धूमधाम से मना रहे हैं इस अवसर पर अपने मित्रों को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए
Answers
मित्र को पत्र।
Explanation:
आप अपने दादा दादी जी के विवाह की 50वीं सालगिरह धूमधाम से मना रहे हैं इस अवसर पर अपने मित्रों को आमंत्रित करते हुए पत्र:
निहार विला,
प्यारेलाल नगर,
लालरंग रोड,
गाजियाबाद।
दिनांक: १६ जुलाई,२०२१
प्रिय मित्र सुजल,
नमस्ते।
कैसे हो तुम? मैं यहाँ ठीक हूँ। मैं यही उम्मीद करता हूँ कि तुम सकुशल होंगे।
दरअसल २५ जुलाई को मेरे दादा दादी जी के विवाह की ५०वीं सालगिरह है। इस मौके को खास बनाने के लिए हमारे परिवार ने सालगिरह धूमधाम से नने का सोचा है।
इसलिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होनेवाला है। मेरे परिवार के सारे लोग और स्कूल के दोस्त आनेवाले है।
मेरी यही इच्छा है कि तुम और मेरे सभी होस्टल के दोस्त इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें। मैं तहे दिल से तुम सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित करता हूँ।
आशा करता हूँ कि तुम सभी कार्यक्रम का हिस्सा बनोगे। तुम सब आओगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।
तुम्हारा मित्र,
अहान।