Hindi, asked by trisharoy8354, 1 year ago

आप अपनी दो वर्ष पहले खरीदी बाइक बेचना चाहते हैं, उससे संबंधित 25 से 30 शब्दों का विज्ञापन तैयार कीजिए। अथवा आप अपने परिवार के लिए एक उपयुक्त घर किराए पर लेना चाहते हैं। उससे संबंधित 25 से 30 शब्दों का विज्ञारन तैयार कीजिए।

Answers

Answered by PravinRatta
16

पुरानी बाइक की बिक्री हेतु विज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से लिखें

विज्ञापन

24 जनवरी, 2020

बिक्री हेतु बाइक

आप सभी साथियों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि मेरे पास हीरो कम्पनी की एक मोटर साईकिल है जिसे मैं बेचना चाहता हूं। यह मोटर साईकिल मैंने केवल दो वर्ष पहले खरीदी थी। यह हीरो का AA 253 मॉडल है। यह मोटर साईकिल ज्यादा नहीं चली है। इसके सभी पार्ट सही हैं तथा बाइक बिल्कुल दुरुस्त स्थिति में है।

अतः जो भी व्यक्ति इस मोटर साईकिल को खरीदने में इच्छुक हैं वह मुझसे मेरे पते पर संपर्क करें। इस मोटर साईकिल की कीमत मात्र बीस हज़ार होगी।

विमल कुमार श्रीवास्तव,

पंत कॉलोनी,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

Similar questions