आप अपने विद्यालय के सचिव हैं व विद्यालय में दीवाली मेला आयोजित करना चाहते हैं। उससे संबंधित छात्रों के लिए 25 से 30 शब्दों में सूचना लिखिए।
(Class 10 HINDI B Sample Question Paper)
Answers
Answered by
503
कखग पब्लिक स्कूल ,दिल्ली
सूचना
दिनांक: २० अक्टूबर, २०..
दिवाली मेले का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 25 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से हमारे विद्यालय के खेल मैदान में दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह है कि वह इस समारोह में अवश्य उपस्थित हो। जिससे यह मेला सफल हो सके।
आज्ञा से
कखग
विद्यालय सचिव
सूचना
दिनांक: २० अक्टूबर, २०..
दिवाली मेले का आयोजन
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 25 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से हमारे विद्यालय के खेल मैदान में दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह है कि वह इस समारोह में अवश्य उपस्थित हो। जिससे यह मेला सफल हो सके।
आज्ञा से
कखग
विद्यालय सचिव
Answered by
97
मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
विद्यालय में दीवाली मेले का आयोजन!!!!!!!!
आइए और अपने साथियों द्वारा निर्मित वस्तुओं को खरीदए
कम कीमत, सुंदर और हस्त निर्मित वस्तुएँ आपके लिए लाए हैं। इस दीवाली और विद्यालय के वार्षिकोत्सव की पावन बेला पर
अपने परिवाजनों के साथ इसका आनंद लीजिए।
खूब खाइए और खूब खरीदिए।
Similar questions