आप अपने विद्यालय के सफाई अभियान के दल के नेता हैं, एक योजना के अंतर्गत आप छात्रों के एक दल किसी इलाके में सफाई के लिए जागरूक करने हेतु जाना चाहते हैं. अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को स्वीकृति हेतु पत्र लिखे.
alplali48:
Please help me out guys
Answers
Answered by
21
सेवा में,
प्रधानाचार्य
आदर्श शिशु विहार
लखनऊ
दिनांक:_______
विषय:दसवीं के बच्चों को सफाई अभियान हेतु प्रेम विहार ले जाने की अनुमति
महोदय
मैं विद्यालय की सफाई अभियान का नेता हूँ।हमारे विद्याला के साथ वाले प्रेम विहार से बहुत बदबू आती है ।वहां हर समय गंदगी फैली रहती है ।मैं विद्यालय के दसवीं के छात्रों के साथ मिल कर शनिवार को वहां सफाई के प्रति जागरूकता लाना चाहता हूँ ।हम सब इस अभियान से लोगो को समझाना चाहते है की सफाई सामाजिक दाइत्व है ।
इसलिए मैं आप से निवेदन करता हूँ की हमें इसकी अनुमति प्रदान करे ।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम _____
नेता :सफाई अभियान दल
कक्षा _______
Answered by
0
डठखररतगढय
णरलमडण
णचुथचज
Similar questions