आप अपने विद्यालय की सफाई अभियान दल के नेता हैं एक योजना के अंतर्गत आप छात्रों के एक दल को किसी इलाके में सफाई के प्रति जागरुक करने हेतु ले जाना चाहते हैं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को उसके लिए स्वीकृति हेतु पत्र लिखिए 150 words
Answers
Answered by
128
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
केंद्रीय विद्यालय
विषय-- स्कूल के बच्चों को बाहर ले जाने की अनुमति।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे स्कूल से २ कि.मी. की दूरी पर एक गांव है । जहां पर हद से ज्यादा गंदगी फैली है। वहां के लोग सफाई के प्रति उतने जागरूक भी नहीं है। मैं अपने विद्यालय में सफाई दल का नेता हूं। स्कूल की ओर भी मेरा ध्यान हमेशा आकर्षित रहता है।
इसलिए इस बार मैं अपने सफाई दल के टीम को उस गांव में ले जना चाहता हूं और उनको सफाई के प्रति जागरूक करना चाहता हूं साफ़ सफाई के माध्यम से।
यदि आप हमें अनुमति देंगे तो न सिर्फ उस गांव को हम स्वच्छ रखने में सफल होंगे बल्कि अपने स्कूल का नाम भी हम रोशन करेंगे।
धन्यवाद।
आशुतोष त्रिपाठी
सफाई दल नेता
प्राचार्य महोदय,
केंद्रीय विद्यालय
विषय-- स्कूल के बच्चों को बाहर ले जाने की अनुमति।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे स्कूल से २ कि.मी. की दूरी पर एक गांव है । जहां पर हद से ज्यादा गंदगी फैली है। वहां के लोग सफाई के प्रति उतने जागरूक भी नहीं है। मैं अपने विद्यालय में सफाई दल का नेता हूं। स्कूल की ओर भी मेरा ध्यान हमेशा आकर्षित रहता है।
इसलिए इस बार मैं अपने सफाई दल के टीम को उस गांव में ले जना चाहता हूं और उनको सफाई के प्रति जागरूक करना चाहता हूं साफ़ सफाई के माध्यम से।
यदि आप हमें अनुमति देंगे तो न सिर्फ उस गांव को हम स्वच्छ रखने में सफल होंगे बल्कि अपने स्कूल का नाम भी हम रोशन करेंगे।
धन्यवाद।
आशुतोष त्रिपाठी
सफाई दल नेता
Similar questions