Hindi, asked by herse, 1 year ago

आप अपने विद्यालय की सफाई अभियान दल के नेता हैं एक योजना के अंतर्गत आप छात्रों के एक दल को किसी इलाके में सफाई के प्रति जागरुक करने हेतु ले जाना चाहते हैं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को उसके लिए स्वीकृति हेतु पत्र लिखिए 150 words

Answers

Answered by mchatterjee
128
सेवा में,
प्राचार्य महोदय,
केंद्रीय विद्यालय

विषय-- स्कूल‌ के बच्चों को बाहर ले जाने की अनुमति।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे स्कूल से २ कि.मी. की दूरी पर एक गांव है । जहां पर हद से ज्यादा गंदगी फैली है। वहां के लोग सफाई के प्रति उतने जागरूक भी नहीं है। मैं अपने विद्यालय में सफाई दल का नेता हूं। स्कूल की ओर भी मेरा ध्यान हमेशा आकर्षित रहता है।

इसलिए इस बार मैं अपने सफाई दल के टीम को उस गांव में ले जना‌ चाहता हूं और उनको सफाई के प्रति जागरूक करना चाहता हूं साफ़ सफाई के माध्यम से।

यदि आप हमें अनुमति देंगे तो न सिर्फ उस गांव को हम स्वच्छ रखने में सफल होंगे बल्कि अपने स्कूल का नाम भी हम रोशन करेंगे।

धन्यवाद।

आशुतोष त्रिपाठी
सफाई दल नेता
Similar questions
Math, 1 year ago