आप अपने विद्यालय में पंद्रह अगस्त किस प्रकार मनाते हैं? इसके बारे में अपने मित्र को
एकपत्र लिखिण
Answers
Answer:
प्रिय अंकिता
इस बार हमारे विद्यालय में सवतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किये गए कार्यक्रम की बात ही कुछ और थी। हम सबने स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया। सुबह विद्यालय में प्रार्थना समारोह के पश्चात प्रधानाचार्या जी ने ध्वजारोह किया जो अत्यंत मनमोहक दृश्य था। फिर हमने विद्यालय के सभागृह में नृत्य संगीत का आनंद लिया। नृत्य के बाद हमें विद्यालय की ओर से मिठाई बाँटी गई। अर्धावकाश के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्राँगण में रँगोली की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उस समय मुझे तुम्हारी बहुत याद आई क्योंकि तुम भी बहुत अच्छी रंगोली बनाती हो। अगली बार पंद्रह अगस्त के अवसर पर तुम मेरे विद्यालय आना, बहन मजा आएगा। हम दोनों मिलकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएँगे। अंकल-आंटी को मेरी ओर से नमस्ते कहना।
Explanation:
please mark me brainlest
आप अपने विद्यालय में पंद्रह अगस्त किस प्रकार मनाते हैं? इसके बारे में अपने मित्र को एक पत्र लिखिए :
वर्मा हॉउस ,
विकास नगर सेक्टर-2 ,
शिमला-171001,
हेल्लो आरती ,
हेल्लो आरती , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होगी | आज मैं तुम्हें पत्र में बताना चाहती हूँ , कि हमारे विद्यालय में पंद्रह अगस्त किस प्रकार मनाते है ? हमारे विद्यालय में पंद्रह अगस्त यानि आज़ादी का दिन बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है | विद्यालय के प्रांगण को बहुत सुन्दर सजाया जाता है | सुबह प्रांगण में तिरंगे को लहराया जाता है | सब मिलकर राष्ट्रिय गान गाते है | सभी को मिठाई बांटी जाती है | छात्रों द्वारा देशभक्ति के गाने और नाटक प्रस्तुत किए जाते है | प्रधानाचार्य जी , आज़ादी के दिनों को याद करके भाषण देते है | इस तरह हमारे विद्यालय में पंद्रह अगस्त मनाया जाता है , बहुत मजा आता है | इस दिन सब बहुत खुश होते है |
मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारी मित्र,
रुची |