आप अपने विद्यालय में सांस्कृतिक सचिव हैं। विद्यालय में होने वाली ‘कविता-प्रतियोगिता’ में भाग लेने के लिए आमंत्रण हेतु 25-30 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए।
Answers
Answer:
सूचना
अ . ब . स . विद्यालय
31 जुलाई 2020
आइए देखते हैं किसमे किटना है दम
यह सभी छात्रों को सूचित करना है कि स्कूल एक कविता प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। प्रत्येक छात्र से अनुरोध है कि कृपया संबंधित प्रतियोगिता के लिए खुद को नामांकित करें। यह प्री नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए उपयुक्त है। दिनांक, विषय और कोई भी जानकारी आपके वर्ग शिक्षक द्वारा आपको दी जाएगी। हम वरिष्ठ सेकेंडरी ब्लॉक से विशेष रूप से सौ प्रतिशत धारणा की उम्मीद करते हैं।
(This is to inform all the students that the school is organising a poetry competition. Each student is requested to kindly enroll themselves for the respective competition. It is applicable for classes nursery to twelth class students. The dates , topic & any further information will be given to you by your class teacher. We expect hundred percent participation specially from the senior secondary block)
नाम
सांस्कृतिक सचिव
आप अपने विद्यालय में सांस्कृतिक सचिव हैं। विद्यालय में होने वाली ‘कविता-प्रतियोगिता’ में भाग लेने के लिए आमंत्रण हेतु एक सूचना :
प्रिय छात्रों ,
विद्यालय के सांस्कृतिक सचिव होते हुए , मैं आप सभी छात्रों को सूचित करना चाहता हूँ कि 15-01-2022 सोमवार को विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | सांस्कृतिक कार्यक्रम में कविता-प्रतियोगिता होने वाली है | इच्छुक छात्र वार्षिकोत्सव में भाग लेना चाहते वह भाग ले सकते है | कार्यक्रम हेतु इच्छुक छात्रों का पंजीकरण आवश्यक है | इच्छुक छात्र अपनी मुख्य कक्षा को अपने नाम लिखवा सकते है |
धन्यवाद ,
सांस्कृतिक सचिव ,
अमन शर्मा ,
D.A.V पब्लिक स्कूल दिल्ली |