Hindi, asked by mrinalraj96, 8 months ago

आप अदिति अरोड़ा दिल्ली के सरोजिनी नगर की निवासी है।अमेरिका में रह रही अपनी सहेली मारिया को पत्र लिखकर बताएं कि इस वर्ष किस प्रकार कोरोना का असर हमारे त्योहारों पर पर पड़ रहा है।​

Answers

Answered by cutiekannu
1

Answer:

सरोजनी नगर

दिल्ली

08 अक्टूबर 2020

प्रिय वंशिका

मैं स्वस्थ हूँ,आशा करती हूँ की तुम भी स्वस्थ होगी।

आज इस महामारी के कारण हम सभी परेशान है,और समचार मे तो दिखाते है की भारत में 65 लाख से ऊपर हो गए हैं।कोरोना से 6 माह तक घर मे बन्द रहे पर अब भी यह बिमारी कम नही हुई,बल्कि बढी ही है, इस कारण त्योहारों पर काफी असर पड़ रहा है,अब तोह लगता है दिवाली पर अब तब जेसी रोनक नही रहेगी।इस बर की दिवाली तो फीकी पड़ जायेगी।

क्योंकि सामान खरीदने जा नही पा रहे। बाज़ार मे काफी भीड है,सुना है अमेरिका मे तो कोरोना के काफी मरीज़ है।

तुम अपना खयाल रखना,और अपने माता,पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारी दोस्त

_________

अदिती अरोडा

_________

if you like it please comment and rate it.

Similar questions