Hindi, asked by mrinalraj96, 7 months ago

आप अदिति अरोड़ा दिल्ली के सरोजिनी नगर की निवासी है।अमेरिका में रह रही अपनी सहेली मारिया को पत्र लिखकर बताएं कि इस वर्ष किस प्रकार कोरोना का असर हमारे त्योहारों पर पर पड़ रहा है।​

Answers

Answered by aryankum1985gmailcom
1

Answer:

प्रिय मारिया

मैं यहां कुशल से हूं और यही कामना करती हूं कि तुम भी वहां कुशल से होगी। तुम्हें तो पता ही है आज आजकल करो ना बहुत ज्यादा ही बढ़ रहा है।इसी करके हमारे कितने सारे त्योहारों में भी उत्साह की थोड़ी कमी देखी जा रही है।जैसे रक्षाबंधन पर मेरी बुआ और मामा के बच्चे नहीं आ पाए जिनके कारण मैंने उन्हें राखी भी नहीं बांधी । और अब तो लग रहा ह कि हमारी दशहरा और दिवाली भी कुछ ऐसे ही जाने वाले हैं। चलो कोई बात नहीं वैक्सीन के आने पर सब ठीक हो जाएगा जब तक अपना ख्याल रखना और करो ना से बचने के लिए मास्क और अल्कोहल पर सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहना।। आंटी और अंकल को मेरी तरफ से प्रणाम कहना। मैं तुम्हें बहुत याद कर रही हूं।

तुम्हारी सखी

आदिती अरोड़ा।

Explanation:

please like itt

Similar questions