Hindi, asked by meghashyamchowdary, 3 months ago

आप भाषण देते हैं? इसमें सर्वनाम क्या है ?
है
भाषण
आप​

Answers

Answered by muskan5214
0

answer = b. आप

Explanation:

सर्वनाम: वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं। जैसे – मैं, तुम, हम, वह, आप

Answered by priyalshah88
0

Answer:

answer is आप

Additional information:

सर्वनाम क्या हैं?

जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें सर्वनाम कहते हैं ।

उदाहरण : मैं, तू, आप (स्वयं), यह, वह, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या

सर्वनाम के भेद

सर्वनाम के मुख्य रूप से छ: भेद हैं :

(१) पुरुषवाचक सर्वनाम

(२) निजवाचक सर्वनाम

(३) निश्चयवाचक सर्वनाम

(४) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(५) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(६) प्रश्नवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम

(Purushvachak Sarvanam)

जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे - मैं, तुम, हम, आप, वे ।

निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam)

जो सर्वनाम शब्द करता के स्वयं के लिए प्रयुक्त होते हैं उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे :स्वयं, आप ही, खुद, अपने आप ।

निश्चयवाचक सर्वनाम (Nishchayvachak Sarvanam)

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध होता है उसे निश्चयकवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : यह, वह, ये, वे ।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchayvachak Sarvanam)

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : कुछ, किसी ने (किसने), किसी को, किन्ही ने, कोई, किन्ही को ।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchayvachak Sarvanam)

जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : कुछ, किसी ने (किसने), किसी को, किन्ही ने, कोई, किन्ही को ।

सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Sambandhvachak Sarvanam)

जिस सर्वनाम से वाक्य में किसी दूसरे सर्वनाम से सम्बन्ध ज्ञात होता है उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : जो-सो, जहाँ-वहाँ, जैसा-वैसा, जौन-तौन ।

प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashnvachak Sarvanam)

जिन सर्वनाम से वाक्य में प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

जैसे : कौन, कहाँ, क्या, कैसे ।

Hope it is helpful to you

if it is helpful please mark me as brainlist please mark me

Similar questions