Hindi, asked by ABHIPSHAKUMARISAHU, 2 months ago

आप बहुत दिनों बाद शहर से गांव लौटे हैं इस अवसर पर दादी मां से उनकी खैरियत पूछते हुए संवाद लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

आप बहुत दिनों बाद शहर से गांव लौटे हैं इस अवसर पर दादी मां से उनकी खैरियत पूछते हुए संवाद :

पोता (राहुल ) : प्रणाम दादी जी |

दादी : आ गए बेटे , तुम कब आए ?

पोता (राहुल ) : मैं अभी पहुंचा दादी जी , आप कैसे हो ?

दादी : मैं ठीक हूँ , तुम बताओ ?

पोता (राहुल ) : मैं भी ठीक हूँ | लॉकडाउन के कारण मैं बहुत दिनों के बाद आ पाया |

दादी :  तुम तो अब शहर के रहने वाले हो , अब गाँव में कभी-कभी आते हो |

पोता (राहुल ) : दादी जी ऐसा नहीं है , मैं आता रहता हूँ |

दादी : और बताओ , कैसी चली है , नौकरी तुम्हारी ?

पोता (राहुल ) : दादी जी मेरी नौकरी अच्छी चली है |

दादी : बहुत अच्छी बात है |

पोता (राहुल ) : आप बताओ आपकी तबीयत ठीक रहती है ना अब |

दादी : हाँ , बेटे ठीक ही , उम्र के हिसाब से चल रही है |

पोता (राहुल ) : अपना ध्यान रखा करो |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4268781

स्कूल जाते हुए बच्चों को देखकर काम पर जाते कुछ श्रमिक बच्चों के बीच हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में लिखिए ।

Similar questions