आप बड़े होकर किसके जैसे बनना चाहते है 50 से 100 शब्द हिन्दी में लिखिए ।
Answers
Explanation:
हर मनुष्य की कोई न कोई अभिलाषा होती है। कोई डाक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, कोई सैनिक बनना चाहता है तो कोई व्यापारी। मेरी अभिलाषा एक वायुयान चालक बनने की है। मैं वायुयान चालक (Pilot) बनकर देश-विदेश की सैर करना चाहता हूँ। बचपन से ही मुझे पक्षियों की तरह आकाश में उड़ने का शौक है। मैं पहले अपने देश के बड़े-बड़े नगरों को और यहाँ के लोगों को देखना और उनके खानपान आदि के बारे में जानना चाहता हूँ। विदेशी लोग कैसे रहते हैं और वे क्या खाते हैं – यह जानने की मेरी तीव्र इच्छा है। मैं विदेश जाकर दूसरे देशों की उन्नति के रहस्य जानना चाहूँगा। इससे मैं अपने देश को बहुत लाभ पहुँचा सकता हूँ। विज्ञान के क्षेत्र में मेरे देश ने दूसरे देशों की अपेक्षा कम उन्नति की है। मैं जर्मनी, जापान और फ्रांस जैसे प्रगतिशील देशों का दौरा करके अपने देश को उन्नति के शिखर पर ले जाना चाहता हूँ। मुझे आशा है कि भगवान मेरी इस इच्छा को अवश्य पूरा करेंगे।
Hope it helps u!!!
Mark the brainliest please
Answer:
मैं एक पुलिस अधिकारी बनना चाहता हूं और अपने देश की सेवा करना चाहता हूं, और अपराध को रोकना चाहता हूं, मैं हमेशा अपने काम को बिना धोखा दिए सही ढंग से करूंगा, अपने देश को सबसे सुरक्षित देशों में से एक बनाऊंगा और कई उच्च रैंक हासिल करूंगा जय हिंद!
Explanation:
Yeh kaam karega kya ?